पागल - भाग 27

  • 4.4k
  • 2.8k

भाग–२७मैने स्क्रीन पर देखा तो मीशा का वीडियो कॉल था । मैने तुरंत कॉल उठाया । मैं जानती थी मीशा ये खबर सुनकर कॉल कर ही देगी । "हेलो , मेरी जान , मेरी प्यारी कीर्ति , मेरी भाभी " मैने मुस्कुराकर उसे जवाब दिया "हां मीशा बोलो , कैसी तबियत है तुम्हारी " "शर्मा रही हो? वैसे ये सब कैसे हुआ?""पता नही अचानक कल राजीव ने शादी के लिए पूछा तो आज मैने हां कह दिया " "ओह, कीर्ति कीर्ति कीर्ति , मैं बहुत खुश हूं तेरे लिए यार , सच में अभी भाग कर आ जाऊं ऐसा मन