द वेन्ट्रोलोकिस्ट बनाम गूँगी गुड़िया

  • 2k
  • 762

वेन्ट्रोलोकिस्ट बनाम गूंगी गुड़ियावो एक वेन्ट्रोलोकिस्ट था, वेन्ट्रोलोकिस्ट उसे कहते हैं जो हाथ में एक गुड्डा जैसा पात्र लेकर अपनी आवाज में भी बोलता है, और उस गुड्डे की आवाज भी निकालता है।उसके हाथ में एक खरगोश का गुड्डा होता था। वो दोनों की जोड़ी शानदार जमती थी । वो बहुत मजाकिया किरदार के रूप में दोनों की नोंक झोंक दिखाता और लोग इससे बहुत आनन्द उठाते थे।वो धीरे धीरे मशहूर हो गया और अब उसे स्टेज शो मिलने लगे थे । अलग अलग कार्यक्रम में उसकी परफॉर्मेंस भी रखी जाती । एक दिन परफॉर्मेंस के बाद उससे दो लड़कियाँ