तू ही है आशिकी - भाग 3

  • 2.1k
  • 927

कस्टमर का अपने चाचा को ऐसे चिल्लाने की वजह से अर्जुन को उस कस्टमर पर गुस्सा आने लगा था । अगर उस समय वो कस्टमर वहां पर होता तो अर्जुन उसको जरूर सबक सिखाता ।अर्जुन के चाचा जैसे ही कस्टमर से बात करने के बाद फोन रखते हैं, अर्जुन उनको देखते हुए कहता है, “ठीक है चाचा जी आप मुझे उस कस्टमर का पता दे दीजिए मैं उनकी गाड़ी पहुंचा कर आता हूं।” अर्जुन के चाचा उसको इतने गुस्से में देख कर चाभी देना तो नही चाहते थे , लेकिन फिर भी उन्होंने उसको चाभी देकर समझाते हुए कहा, “बेटा