भयानक यात्रा - 20 - बेसुध हितेश ।

  • 3.5k
  • 1.8k

हमने पिछले भाग में देखा की ... जगपति हितेश को कहता है की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है तो अब वो लोग गांव से जा सकते है । अगर गांव में उनके दोस्त के बारे में कुछ भी चीज पता चलेगी तो वो हितेश को अवगत करवा ही देगा । ये सुनके हितेश और सबको जगपति सही लगता है लेकिन वो जगपति को कहता है की बर्मन को ऐसे छोड़ के नही जा सकते इसीलिए वो वहीं रुकने का फैसला करते है । रात को खाना खाने के बाद जगपति सुशीला को कहता है की अगर उनके बच्चे