शोहरत का घमंड - 65

  • 3k
  • 1.9k

सारी बाते सुन कर आलिया के पापा के सर में दर्द होने लगता है तभी वो बोलते हैं, "बस करिए आप सब अब, मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है, इसलिए आप सब चुप चाप बैठ कर खाना खाइए"।उसके बाद सब आराम से खाना खाने लगते हैं।आलिया खाना खा कर अपने कमरे मे चली जाती है और जा कर गुस्से में सो जाती है।ईशा मीनू से बोलती है, "अब बुआ जी आई है तो हमारे घर का सुख और चैन खराब कर देंगी और अब सब घर में सेड सेड से रहेंगे"।तब मीनू बोलती है, "हा तुम बिलकुल सही बोल