अभागा... - अध्याय 1

  • 3.9k
  • 1.3k

नागे...!!! पूरे मुहल्ले से अगर यह पूछा जाए की- "एरिये भर में सबसे ज्यादा शैतान और उपद्रवी लड़का कौन है?" तो सर्वसम्मति से सभी यही नाम बताएंगे । नागे के पिता भोला नाथ महतो शहर में एक ठेकेदार के यहां मुंशी थे,इसीलिए खाने पहनने की कभी दिक्कत नही हुई। थोड़ी बहुत जमीन भोला नाथ के पिता छोड़ कर मरे थे और कुछ बीघे जमीन बगीचे और कई तलाबें स्वयं भोलानाथ की स्वयं की अर्जित की हुई थी,इसीलिए बड़ी इज्जत थी उनकी पूरे गांव भर में । कहते हैं नागे जब अपनी माँ के पेट मे था तब भोला का आना