शोहरत का घमंड - 64

  • 2.8k
  • 1.6k

आलिया के घर में सभी खाना खा रहे होते हैं। आलिया का अपनी बुआ जी के साथ बैठ कर खाने का मन बिल्कुल भी नही करता है, मगर मजबूरी में उसे उनके साथ बैठना पड़ता है।खाना खाते खाते बुआ जी बोलती है, "तीन तीन बेटी के रहते हुए तुम दोनों के मुंह से निवाला केसे उतर सकता है, भगवान ने हमे एक ही बेटी दी और तीन तीन बेटे, मगर हमे उस एक लड़की के चक्कर में अपना होश नही रहता था की केसे इसकी शादी होगी कहा से इतना सारा दहेज का इंतजाम करेंगे, और तुम्हारे पास तो कोई