तू ही है आशिकी - भाग 1

  • 4.2k
  • 2k

भाग 1कौन है ये अर्जुन दीक्षित?दिल्ली, दोपहर के 3 बजे...एक नौजवान लड़का अपनी hf deluxe बाइक से कहीं जा रहा होता है की तभी उसका ध्यान उसके पीछे चल रही कार पर जाता है। वो नोटिस करता है की वो कार बहुत देर से उसको फॉलो कर रही थी। वो लड़का बाइक की स्पीड कम करता तो वो उस कार की भी स्पीड कम हो जाती, और जैसे ही स्पीड बढ़ता तो उस कार की भी स्पीड बढ़ती । आगे सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से वो लड़का बाइक रोक लेता है । लेकिन उसका पीछा कर रहा