रहस्यमई हवेली - 6

  • 4.7k
  • 1
  • 2.2k

रोहन शगुन को पानी पिलाता है..और अपने सीने से लगा लेता है और कहता है क्या हुआ तुम को ऐसा क्यों चिल्ला रही थी.. तब शगुन कहती है के रोहन वे हवेली ठीक नही हमे इस हवेली को छोड़ देना चाहिए.और अपने साथ हुआ हादसा बताती है,,अभी उनकी बात खतम ही नही होती है तो बच्चो के कमरे से आदित्य की आवाज आती है जोर जोर से रोने की...शगुन और रोहन दोनो भाग कर उसके कमरे में जाते है, तो देखते है के आदित्य उठ कर बैठ गया है।शगुन और रोहन आदित्य से पूछते है क्या हुआ बेटा नींद से