पागल - भाग 24

  • 4.4k
  • 3.1k

भाग–२४ राजीव और मैं वापिस आ चुके थे । राजीव मुझसे कुछ छुपा रहा था , और वो क्या ? ये बात सिर्फ वही जानता था और वैशाली। मैं भी जल्द ही जॉब पर लग चुकी थी। अब राजीव से मिलना कम कर दिया था। और सम्राट अंकल को साफ शब्दों में कह दिया था कि मुझे राजीव से शादी नहीं करनी है। उन्होंने मीशा से जब ये कहा तो उसे सुनकर मीशा का कॉल मुझ पर आया । "शादी के लिए ना क्यों कह दिया तूने?" "मीशा राजीव शादी नही करना चाहता है। कभी नहीं किसी से नहीं" "तू