पागल - भाग 23

  • 4.8k
  • 3.4k

भाग–२३ राजीव नशे ने चूर था।मैने उसे बेड पर लेटा दिया । राजीव ने नशीली आवाज में धीरे से कहा "कीर्ति" मेरी धड़कने तेज हो गई। उसकी नशीली आवाज मेरे कानों से होते हुए सीधे दिल में लग रही थी। "हां" "वैशाली कह रही थी तू मुझसे प्यार करती है, क्या सच में तू मुझे चाहती है?" "राजीव सो जाओ चुपचाप।" "जानती है कीर्ति , वैशाली के अलावा में किसी से प्यार नहीं कर सकता , घर में सब मेरी शादी करवाना चाहते है। मैं शादी नही करना चाहता । मैं अब किसी और से प्यार नहीं कर पाऊंगा" उसने