द मिस्ड कॉल - 3

  • 2.8k
  • 1.5k

मिलन की घड़ी   “लो हमारा आशिक तो यह देखकर सदमे में होगा। अब तुम उसे क्या ब्लैकमेल कर लोगे?” मैंने आदित्य से पूछा।   “ये तो सच में घनी समस्या हो गयी। मगर एक बात मत भूलो कि अमोल भी है मैन और कहा गया है, ‘ऑल मेन आर डॉग्स’। तो रोटी का एक टुकड़ा फेंकने में मुझे कोई दिक्कत नहीं लग रही है और उसका असली इम्तिहान भी अभी ही हो जाएगा कि वो कितना पेसेंस रख सकता है। रुक, अब देख मैं उसे क्या जवाब देता हूँ।”   “हाँ यार पता तो चल ही जाता है मगर उसके लिए कुछ