द मिस्ड कॉल - 2

  • 3.2k
  • 2k

सर्च ऑपरेशन   अब आप सोच रहे होंगे कि वो शरारत क्या थी? दरअसल हुआ यूँ कि अमोल ने स्नातक के बाद अगले साल एसएससी की नौकरी हासिल कर ली। लेकिन मेरिट लिस्ट आने से लेकर नौकरी ज्वाइन करने के बीच का जो खाली समय होता है, अमोल के लिए वही समय अकेलेपन को लेकर आया। अमोल जिस चीज की चाहत में था, वो उसे मिल गयी थी। उसके पास आजकल करने के लिए कुछ था नहीं।इसी बीच आदित्य ने एक शरारत की और अमोल उसमें फँस गया।   तब अमोल के पास भी अपना मोबाइल था और उस समय वो हमेशा