अनीश (माँ का प्यार)

  • 2.3k
  • 684

1. अनीश और माँ का प्यारएक दिन की बात है । अनीश अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम मेला देखने पास के गाँव ये कह कर माँ से गया कि - "माँ ! मैं बस थोड़ी देर में ही आ जाऊँगा । पास के मैदान में क्रिकेट खेलने जा रहा हूँ ।" पर अधिक रात हो गयी । अनीश अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमता रहा । अनीश जब समय पर घर नहीं आया, तो माँ परेशान हो उठी । घबराहट में मन ही मन बड़बड़ाने लगी कि - "आखिर अनीश क्यों नहीं आया ? उसको मेरी कोई