भयानक यात्रा - 16 - थाने में एफ आई आर।

  • 3.5k
  • 1.8k

हमने पिछले भाग में देखा की !!! विवान रात को किसी के चलने की आवाज सुनता है ,ये सुनकर विवान डर जाता है । वो अपने पास में सोए हुए हितेश को उठाता है और उसको बताता है की उसने किसी के चलने की आवाज सुनी है । ये सुनकर हितेश अपने मोबाइल की टॉर्च झाड़ियों की तरफ करता है वहां उसे झाड़ियां हिलती हुई नजर आती है । और थोड़ी देर के बाद कोई मानव आकृति झाड़ियों से बाहर आती है और उनके पास आकर रुक जाती है और वहीं पे लेट जाती है । हितेश उसके ऊपर मोबाइल