पागल - भाग 19

  • 4.4k
  • 3.2k

भाग–१९ राजीव को सामान्य होने में दो–तीन दिन लग गए थे ।शुरू के दो दिन मैने उसे अकेला नहीं छोड़ा , मैं रात को भी रोहिणी आंटी के यही रुकती थी और राजीव का खयाल रखती थी । हां मैं दूसरे कमरे में सोती थी। रोहिणी आंटी और सम्राट अंकल दोनों को पता चल चुका था कि राजीव किसी परेशानी में है लेकिन उसका कारण अभी उन्हे पता नही था। "राजीव के साथ क्या हुआ है बेटा?" सम्राट अंकल ने चिंतित स्वर में मुझसे पूछा था । "अंकल ,वो,," मैं उन्हे क्या बताती। "बेटा , प्लीज बताओ , हम उस