एक देशभक्त सन्यासी - 4

  • 2.6k
  • 951

........ पर अब उनका समय आ गया हैं और मैं आन्तरिक रूप से आशा करता हूँ कि आज सुबह इस सभा के सम्मान में जो घण्टा ध्वनि हुई है वह समस्त धर्मान्धता का, तलवार या लेखनी के द्वारा होनेवाले सभी उत्पीड़नों का तथा एक ही लक्ष्य की ओर अग्रसर होने वाले मानवों की पारस्पारिक कटुता का मृत्यु निनाद सिद्ध हो।" -स्वामी विवेकानंद इसी भाषण के पश्चात संपूर्ण अमेरिकी प्रेस मे विवेकानंद को "भारत के चक्रवर्ती भिक्षु " के रूप में जाना जाने लगा।स्वामी विवेकानंद के 15 अनमोल वचन जो प्रत्येक युवा को सचमुच प्रेरित करेंगे। आज हमे इसे जीवन और