वो अजनबी हसीना

  • 2.7k
  • 762

1.आज कुछ पुराने ख़त मिले,उसमें आज भी तुम मेरे थे ...!2.मोहब्बत का कोई इरादा तो नही था ऐ - दिलनशीं, पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी ...। 3.अधूरी ख्वाहिशों का कारवां है जिंदगीमुकम्मल जहां तो कहानियों में होते हैं।4.लोग बदलते नहीं है बस उनकी जिंदगी में,हमसे बेहतर लोग आ जाते है।5.वादों की तरह इश्क भी आधा रहा मुलाकातें कम हुई इंतजार ज्यादा रहा।6.हम नहीं थे तो क्या कमी थी यहांहम न होंगे तो क्या कमी होगी।7.मैं गुनहगार भी हूँ तो बस खुदका हूँ,मैंने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया।8.बहुत छाले है, उसके पैरों में, कमबख्त