वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 19

  • 1.9k
  • 750

बिमल ने कहा हां, प्यार तो करना हुं बस खोना नहीं चाहता।।फिर बिमल ने अपना नम्बर दे दिया और कल फिर मिलने को कहा।।वहां से हेमा सीधे चांदनी के घर गई और जाकर नौकरी की बात बताई कि उसके चाचा जी के पहचान में है।चांदनी बहुत खुश हो गई और फिर हेमा वहां से चली गई।दूसरे दिन बिमल लैटर लेकर हेमा से मिला और बोला कि HDFC Bank में कल ये लैटर के साथ चली जाए।हेमा ने थैंक यू कहा और वो भी वहां से सीधे चांदनी के घर चली गई और जैसा बिमल ने बताया था वैसे ही हेमा