एक देशभक्त सन्यासी - 1

  • 3.8k
  • 1.3k

एक विदेश यात्रा और विश्व के मानसपटल पर भारत और सनातन, अध्यात्म को कीर्तिमान कर दिया। आज ऐसे ही देशभक्त सन्यासी को याद करना चाहूँगा। एक बालक "सत्य" की तलाश में जगह-जगह जाता था, व्याख्याताओं से एक सरल, लेकिन कठिन सवाल पूछता था, "क्या आपने भगवान को देखा है?" जबकि अधिकांश लोग चकित होते उस बच्चे को देख कर कई तो नास्तिक समझते। पर कहते है ना जब आप कुछ खोजने के लिए प्रतिबद्ध होता है तो ऊपर वाला मार्गदर्शन को एक गुरु बराबर उपलब्ध कराते है, सो उस बच्चे को भी किसी को गुरु के रूप मे मार्गदर्शक को