पागल - भाग 18

  • 4.8k
  • 3.4k

भाग–१८ राजीव को जब जरूरत होती वो परेशान होता या वैशाली से लड़ता वो तब ही मुझे कॉल करता था। मेरी पढ़ाई पूरी हो चुकी थी । मेरे घर में मेरी शादी की बातें होने लगी थी। मीशा और मिहिर को मैने कोनकॉल पर लिया। और उन्हे बताया कि कल मुझे कोई लड़का देखने आ रहा है। उन्होंने मुझे समझाया कि मैं राजीव के पीछे अपनी जिंदगी ना बर्बाद करूं।और लाइफ में आगे बढूं। अगले दिन मुझे लड़के वाले देखने आए। लेकिन बात कुछ जमी नही। मैं अब कुछ समय अकेले रहना चाहती थी । मैं खुद के साथ कुछ