प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ३०

  • 3.8k
  • 1
  • 2k

सब नीचे है तू यहां क्या कर रही है जीनत ने कहा।हिना ने कहा अरे बाबा कुछ नहीं बस कुछ लिख रही हूं।ज़ीनत ने कहा छुपाया न कर अपने एहसास को ।।हिना ने कहा अरे बाबा कुछ भी नहीं।सुन ना में क्या सोच रही थी अब बहुत हुआ यार मुझे यहां से जाना होगा।।।ज़ीनत ने कहा क्या हुआ तुझे?हिना ने कहा देख ये शादी हो जाएं तो मैं भी तेरे साथ चलती हुं।ज़ीनत ने कहा अरे बाबा पर यहां तो सब कुछ है।हिस्सों में नहीं रहना मुझे।। कहने को मम्मा पापा है पर ।।ज़ीनत यहां रहना मेरी मजबूरी नहीं बेबसी