पागल - भाग 16

  • 5.1k
  • 3.7k

भाग–१६ राजीव कहीं चला गया था । अब मुझसे रहा नही गया । मैने उसे कॉल कर ही दिया । "कहां है तू?" "कॉलेज" उसने इतना ही कहा। मैं बाहर उसका इंतजार करने लगी। लेकिन कॉलेज से थोड़ी दूर बैठी थी। मुझे लगा वो आयेगा वो मुझे देख लिया होगा । मुझसे बात करेगा । लेकिन शाम के 4 बजे तक मैं उसके कॉलेज से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी । मम्मी के कॉल पर कॉल आ रहे थे लेकिन मैं बहत बेचैन थी मुझे घर नही जाना था मुझे राजीव से मिलना था । मैं पैदल ही