ये कैसी मुहब्बत?

  • 3.6k
  • 1.2k

भव्य और कृति दोनों को एक दूसरे से बेइंतहा मुहब्बत थी । प्यार में डूबे हुए दो प्रेमी परिंदे जो जिंदगी के एक बेहतरीन और खूबसूरत पढाव से गुजर रहे थे । जिंदगी कितनी रंगीन थी उनके लिए । चारों तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशियां ,, गम का नामो निशान नहीं था । साथ में शॉपिंग ,मूवीज, डेट्स, डिनर, घूमना ,फिरना । लेकिन खुशियां ज्यादा टिकती ही नहीं । खुद हमारी नजर लग जाती है हमारी ही खुशियों को। इसी तरह नजर लग गई थी इन दोनों की भी खुशियों को । कृति वर्मा उम्र २१ साल ,, पिता का