भयानक यात्रा - 3 - परेशान प्रेमसिंह ।

  • 7.4k
  • 5.6k

हमने देखा की प्रेमसिंह अपने बच्चो की गायब हो जाने की कहानी बता रहा था,,, रमनसिंह चार्ज लेते हुए ही प्रेमसिंह के बच्चो को ढूंढने को तैयार थे,,,,, रमनसिंह ने रिपोर्ट पढ़के समझ लिया था की मामला क्या है,उसने प्रेमसिंह को किल्ले की तरफ जाने के लिए तैयार रहने कहा,,, अब आगे,,,, ******************************* गोखले,तुम्हे रात से खबर मिली है बच्चों की गायब होने की हमे रात को ही आगाह कर देते तुम तो अच्छा रहता–रमनसिंह ने कहा। सर रात को भी आपको बता भी देता तो हम वहा जा नही सकते थे,हमे ऊपर से ऑर्डर है की वो किल्ले के