Fight for War and love - 15

  • 2.6k
  • 1.1k

दोपहर बारह बजे थे और ओबेरॉय हाऊस के डोरबेल बजी .....दरवाजा रिदम ने खोली उसकी मां और डैड मुस्कुराते हुए खड़े थे उन दोनों के पीछे उसका भाई खड़ा था मुस्कुराते हुए मिसेज मेहरा ने पूछा मुस्कुराते हुए ‌.."कैसी हो रिदु और दामाद जी का तबियत ठीक है..?? तभी सामने से अभिमन्यु को आते देखी और बोली ,"दामाद जी आप कैसे हैं ..??अभिमन्यु ने मुस्कुराते हुए पहले पैर छुए फिर बोला " मैं ठीक हूं ..आप सब अंदर आइए बैठिए ना फिर वो लोग अंदर आए तो रिदम के साथ उसका भाई और अभिमन्यु पीछे आए ..!!मिसेज ओबेरॉय अभि कि