पागल - भाग 11

  • 5.7k
  • 4.2k

भाग–११अब तक की कहानी तो आपने पढ़ी होगी । अगर ना पढ़ी हो तो पहले के भागों को पढ़ लीजिए । इससे कहानी समझने में आपको आसानी होगी। चलिए फिर शुरू करते है आगे की कहानी "क्या कहा तूने उसे?""कुछ नही बस ये कि तुझे उससे दोस्ती करनी है।" "तो उसने क्या कहा ?" "कोई जवाब नही दिया ""बात कर ना यार ठीक से उसी कल तो वो लोग चले जायेंगे कम से कम नंबर ही ला दे" "मैं कोशिश करूंगी " कहते हुए मैं जल्दी से वहां से निकल गई क्योंकि अब मैं खुद पर कंट्रोल नही कर पा