वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 17

  • 2.2k
  • 942

बिमल ने कहा हां,फिर इसी तरह एक महीने बीत गए।मैं किसी काम से जयेस के पास मिलने गया तो वहां चांदनी ने मुझे देखा और फिर वो गुस्से में रिजाइन लैटर भेज दिया वो बहुत ही self-respect लड़की थी।फिर मैं एक दिन चांदनी के घर उसकी सहेली के साथ पहुंच गया।।चांदनी ने दरवाजा खोला ।चांदनी ने अन्दर बुलाया और फिर बोली कि मुझे किसी की दया नहीं चाहिए!बिमल ने कहा कोई दया नहीं कर रहा है तुम्हें तुम्हारे talent पर नौकरी मिली थी। क्या मैं तुमसे बात कर सकता हूं?चांदनी ने कहा मुझे कुछ नहीं सुनना है।बिमल ने कहा एक