पागल - भाग 9

  • 5.3k
  • 1
  • 4.2k

भाग–९ राजीव ने मुझे एक साड़ी गिफ्ट की थी। मेरे लिए ये अजीब था और दिल ये मानने लगा था कि उसे भी मुझसे प्यार है । मैने उसे टैक्स्ट मेसेज किया । "रावण तू राम बनने की कोशिश मत कर, रावण ही रहने वाला है तू ।" "क्यों? मैने राम वाला कौनसा काम कर दिया है रे?" उसने मेसेज का रिप्लाई किया । "मुझे साड़ी क्यों गिफ्ट की?" मैने भेजा । "क्योंकि जिसदिन मीशा की शादी है उसी दिन तेरा जन्मदिन, सोचा अभी ऐसा कुछ दे दूं जो शादी में भी काम आ जाए । वैसे भी शायद ये