हम तेरे हो गये

  • 681
  • 207

1. इश्क़... इश्क़ किस चिड़िया का नाम हैवो जो रातों के सपने उड़ाती हैया वो जो सुबह जगाती हैइश्क़ किस दरिया का नाम हैवो जो प्यास बुझाती है,या जिसे पीने की प्यास तड़पाती हैइश्क़ किस दर्द को कहतें हैंवो जो सब दर्द का फाया है,या वो जो ज़िन्दगी में समाया हैइश्क़ किस तक़रीब को कहतें हैंवो जो लोगों को साक्षी रखता है,या वो जो अंतस में घटता हैनहीं मालूम ये बड़ी बातें,हमारा इश्क़ तो यू ही पनपता हैकभी चाय की चुस्कियों में सिमटता है,तो कभी मुंडेर पर चढ़ता हैकभी हमसे नज़्म लिखाता है,कभी बोलना भुलाता हैंकभी हमें बनाता है,कभी हमें