पागल - भाग 6

  • 6.4k
  • 2
  • 4.9k

भाग–६ दोस्तों अब तक तो मैं उसका नाम नही जान पाई । देखते है कब तक वो छुपा सकेगा अपना नाम । अगले दिन संडे था , मैं जल्दी उठकर कॉलेज के लिए तैयार हुई तो मम्मी ने कहा , "अरे आज भी कॉलेज जायेगी क्या?" "ओह, यार आज तो सन्डे है ,मैने मोबाइल में डेट और डे देखते हुए कहा, मैं उसे देख भी नही पाऊंगी सोचकर दिल उदास हो गया ।" "अच्छा सुन , आज रोहिणी की थोड़ी तबीयत खराब है , मुझे ले चल ना उसके घर , तू अंदर मत आना बाहर से ही छोड़कर आजा