पागल - भाग 4

  • 6k
  • 1
  • 4.8k

भाग –४ इससे पहले के भाग में मैने बताया कि कैसे मेरे इंस्टाग्राम पर उसका फॉलो रिक्वेस्ट आया , मैने उसे फॉलो बैक किया और अगले दिन कॉलेज गई लेकिन वो नहीं आया था । मैं उदास हो चुकी थी । अब आगे , कॉलेज खत्म होने के बाद घर पर गई और बैग को जोर से बेड पर पटक कर बैठ गई । "क्या हो गया है तुझे आजकल बहुत जल्दी मूड स्विंग होता है तेरा ।" मम्मी की आवाज से पानी पीने उठी । "एक पल में खुश और अगले ही पल दुखी, किसी के प्यार में तो