वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 14

  • 2.1k
  • 996

पर मुझे तो उसके दिल का हाल लेना था और साथ ही अपना हाले दिल बताना था।इसलिए मैं किसी भी तरह उसके घर का पता, फोन नंबर ये सब जानने की कोशिश में था।। उसका कोचिंग से लेकर घर तक का रास्ता मै पता कर चुका था। यश ने कहा ओह माई गॉड पापा आप इतने होशियार! बिमल ने कहा हां फिर। रिचा ने कहा आगे क्या हुआ अंकल? बिमल ने कहा आगे तो मुश्किलें बहुत थी पर हौसले बुलंद थे। एक दिन मंदिर में चांदनी को देखा क्योंकि वो हर शनिवार को मंदिर जाती थी तो बस मैं भी