सुबह का वक्त है। सुबह सुबह के लाल लाल सूरज की लालिमा सोनगढ़ के किले पर पड़ रही है जिसके कारण वो किला किसी सोने की तरह चमक रहा है। नीचे की और सोनगढ़ रियासत बसी हुई है लेकिन ऊपरी भाग में सोनगढ़ का किला है जो की पूरी रियासत के लिए एक सूरज की भांति नज़र आ रहा है। कोई भी व्यक्ति अगर इस नजारे को एक बार देख ले तो बस फिर देखता ही रह जाए।महल के अंदर एक और अपने राज सिंहासन पर महाराज सूरज प्रताप बैठे हैं और सामने अपनी अपनी जगहों पर सभी मंत्री लोग