फ़िल्मों की महिला संगीतकार ऊषा खन्ना

  • 8.3k
  • 1.2k

[40 वर्ष तक फ़िल्मी गीतों को संगीत बद्ध करने वाली अकेली महिला फ़िल्म संगीतकार ] नीलम कुलश्रेष्ठ कहते हैं दुनियाँ में किसी के जाने के बाद कोई जगह नहीं खाली रहती लेकिन ऐसा हो गया है। सन 2003 से बहुत गहरा सन्नाटा है ऊषा खन्ना जी के बाद किसी महिला संगीतकार महिला फ़िल्म संगीतकार के शीर्ष में स्थान बनाने का. फ़िल्म संगीतकार स्नेहा ख़ानविलकर ने सन २०१२ से 'गैंग ऑफ़ वासेपुर 'एक व दो से शुरुआत की थी लेकिन ९ वर्ष के बाद भी वह कोई बड़ी धूम नहीं मचा सकी. परम्परा ठाकुर अपने पति के साथ संगीत दे रहीं