वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 13

  • 2.2k
  • 1k

जब भी उसकी आंखों में देखता हूं तो कुछ हो जाता है।रिचा ने कहा सच अंकल ऐसा ही होता था क्या पर ये को कुछ नहीं होता है!बिमल ने कहा हां बेटा ये सच है ऐसे ही था मैं जब जवान था।यश ने कहा हां ठीक है आगे बताओं।।बिमल ने कहा हां ठीक है उसके बाद हम रास्ते में मिलते और दोनों अजनबी की तरह चले जाते थे। मुझे चांदनी की सहेली हेमा से दोस्ती कर ली। और फिर पता चला कि चांदनी को एक नौकरी की तलाश है पर उसे नहीं मिल रहा है।बिमल ने कहा ओह तो ये