इंसानी दुनिया का काला हिस्सा श्रापित आत्माएं

  • 2.4k
  • 873

भूत-प्रेत के इंसानी दुनिया का हिस्सा बनने जैसी बातें हमेशा से ही विवादास्पद रही हैं. कुछ लोग जहां ऐसी घटनाओं को सिर्फ और सिर्फ मस्तिष्क का वहम मानते हैं वहीं कुछ लोग इन्हें पारलौकिक घटनाएं कहते हैं, जिन्हें अकसर इंसानों द्वारा महसूस किया जाता रहा है. इसी संबंध में पैरानॉर्मल एक्टिविटी का हर सच सामने लाने के लिए संस्थाओं का गठन होता है जो विभिन्न सर्वेक्षणों और शोधों द्वारा यह साबित करती हैं कि वाकई भूत-प्रेत इस दुनिया में हैं या नहीं, अगर हैं तो फिर वो कहां और कैसे इंसानों को प्रभावित कर सकते हैं. जैसलमेर स्थित कुलधरा के