साथिया - 59

  • 3.5k
  • 2.3k

*नील का घर*नील के घर उसके मम्मी पापा और निशि डाइनिंग टेबल पर नाश्ते के लिए बैठे थे। "नील अब तो तुमने पूरी तरीके से बिजनेस संभाल लिया है...!! अच्छे से तुम जम गए हो और काफी टाइम हो गया है तुम्हे बिजनेस देखते हुए तो अब हम लोग चाहते हैं कि तुम शादी करके आगे बढ़ो।" मिस्टर वर्मा ने जैसे ही कहा नील की आंखों के आगे आगे मनु का चेहरा आ गया और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान। "काश कि मैं बता पाता कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। पर तुम तो मुझसे नफरत करती हो। मेरे