वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 10

  • 2.7k
  • 1.2k

शायद कभी न कभी दिल ने ऐसा सोचा था कि काश ये सब मेरे जन्मदिन में मेरे साथ हो।।बिमल आंसु पोंछ कर आगे बढ़ कर अपने दोस्तों के गले लग गया और फिर सबको बैठने को कहा।।यश ने कहा पापा आप।।बिमल ने कहा यश आज तुने ये क्या दे दिया मुझे बेटा।।।यश ने कहा अरे पापा ये तो होना ही था।रिचा ने कहा अंकल ये आपके लिए।बिमल ने कहा थैंक यू पर गिफ्ट्स क्यों?.फिर सब ने आकर विमल को गिफ्ट्स दिया।बिमल ने सबको थैंक यू कहा।कुछ देर बाद यश केक लेकर आ गया।बिमल ने केक काटा और फिर यश‌ और