वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 9

  • 2.9k
  • 1
  • 1.3k

मोना ने कहा अरे, अंकल यश कब तक आएगा?बिमल ने कहा हां,आ जाएगा पहले दोनों लंच करने जाएंगे और फिर रिचा को घर छोड़ देगा।बिमल के मम्मी ने कहा अरे बेटा क्या यश रिचा को पसंद करता है?बिमल ने कहा हां, मम्मी दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं।।मम्मी ने कहा वाह बिल्कुल तुम्हारे ऊपर गया है।। हमने सोचा कि मोना के साथ यश की शादी कर देंगे।पर यहां तो सब कुछ पहले से ही तय हो गया है।बिमल ने कहा हां, मम्मी आज कल तो साथ में पढ़ाई करते हैं तो वहां से दोस्ती शुरू हो जाती है। और