तु ही मेरी मोहब्बत - 6

  • 4.2k
  • 2.2k

तु ही मेरी मोहब्बत ६रिया ने अराध्या के सामने सवालों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अराध्या ने मुड़ कर रिया के तरफ देखा तो पाया कि रिया उसके जवाब का इंतज़ार कर रही है। अराध्या हात में अपना डायरी लिए बालकनी की तरफ बढ़ गई उसके पीछे पीछे रिया भी आ गई। अराध्या ने डायरी के अंदर से एक तस्वीर निकाली,,,,,,,,,,,, और रिया की तरफ बढ़ा दी,,,,,,,,,,!!“यह किसकी तस्वीर है,,??” रिया ने तस्वीर को गौर से देखते हुए पूछा।“यही वो वजह है रिया जिसके खो जाने का डर मुझे हमेशा रहा है।” अराध्या ने बालकनी से नीचे देखते हुए कहा।मतलब,,,,,,,