किस एंड सेफ लाइफ - 12

  • 4.3k
  • 2.3k

Chapter - 12 (ASR कॉरपोरेशन में सना) सना खुश थी उसे इंटर्नशिप करने की परमिशन जो मिल गई थी। सना अपने रूम में आईं और बेड पर लापरवाही से लेटते हुए अपना फ़ोन यूज करने लगीं । सना ने उस मेल को फिर से देखा जो एएसआर कॉरपोरेशन से आया था। अपने सिलेक्शन के मेल को देखते हुए सना के चेहरे पर एक satisfaction था। सना ने अपने फ़ोन का नेट जैसे ही ऑन किया । उसके कॉलेज ग्रुप के चैट रूम में मैसेजेस की बाड़ आ गई। वो मैसेज देख कर खुश हो गई, उसके सारे दोस्तों का सिलेक्शन