किस एंड सेफ लाइफ - 4

  • 4.8k
  • 1
  • 2.9k

दुपट्टे वाली लडकी अर्जुन ऑटो को ओवर टेक कर बिच सड़क पर अपनी कार रोक कर खड़ा था । वो कार से टेक लगाए दोनों हाथ बांधे आंखों पर ब्लैक शेडस लगाए खड़ा था। ऑटो जब उससे कुछ दुरी पर रुका तो अर्जुन ने अपने कदम ऑटो की तरफ बढ़ाए । अर्जुन ने पास जा कर झुक कर ऑटो के अंदर देखा तो वो ऑटो खाली था। । अर्जुन ने गुस्से में अपनी मुठ्ठी को कस कर बन्द किया और ऑटो वाले को अपनी गुस्सैल आंखो से देखते हुए कहा " वो लड़की कहा है जो इस ऑटो में थी"।