राइज ऑफ पिंक

  • 3.4k
  • 1.4k

“ राइज ऑफ पिंक “ (लघुकथा)“कल का फीचर किस पर रहेगा मैम “ नुसरत ने योगिता जी से पूछा ?“ कल का फीचर औरतों के गहरे सांवले रंग यानी डार्क काम्प्लेक्सन पर रहेगा “ ये कहकर वो फेयरनेस क्रीम अपने चेहरे और गर्दन पर मलने लगी । कपड़ों के अलावा गर्दन ,चेहरा जब उसका दमकने लगा ,तब उसने मोबाइल के कैमरे के फ्रेम में पहले खुद को फिर नुसरत को साथ लेकर देखा। उनके चेहरे पर कई भाव आये आये और गए । उनके चेहरे के भावों को नुसरत पढ़ने की कोशिश करती रही मगर उसे कुछ समझ न आया