दरिंदे से प्यार - 4

  • 4.1k
  • 2.2k

प्रोम्म नाइट्स ( अब तक आपने पढ़ा कि तनु जो एक वैम्पायर है ,वह जंगल मे एक लड़के की हत्या कर देती है। अमर टीना को पसन्द करने लगा है। )अब आगेअगले दिन उस लड़के की लाश पुलिस को जंगल से मिली। वह हैरान थी कि इस तरह किसी के शरीर से खून कैसे निकाला जा सकता है?सेंट पीटर कॉलेज की प्रोम्म नाइट्सजैसे ही फरवरी का महीना था,हर साल की तरह कॉलेज में प्रोम्म नाइट्स का इंतज़ार शुरू हो गया। ये एक ऐसी रात होती थी जब कॉलेज के सारे स्टूडेंट्स मिलकर एन्जॉय करते थे। प्रोम्म नाइट्स एक पार्टी टाइम