वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 8

  • 3.2k
  • 1
  • 1.6k

अब चलो जा कर सो जाओ और हां सन्डे को रिचा को बुलाया है हमारे साथ घुमने जाएंगी।यश ने गले लगा लिया और फिर बोला आई लव यू डैड।।इसलिए मम्मी ने आपको पसंद किया था।बिमल ने मुस्कुराते हुए गुड नाईट बोल कर सोने लगे।यश भी बेड लैंप जलाकर अपने कमरे में चला गया।काफी देर तक पढ़ाई करने के बाद यश सो गया।इसी तरह से यश और रिचा की दोस्ती हुई और फिर झगड़ा हुआ और फिर सन्डे को सब तैयार हो गए थे।यश ने कहा पापा बड़ी वाली गाड़ी निकाल लेना है ना?बिमल ने कहा हां, बेटा और बहादुर को