वो अनकही बातें - सेंकेड सीज़न मिसालें इश्क - भाग 7

  • 3.2k
  • 1.5k

फिर काफी देर तक पुरानी यादें का ताना-बाना चलता रहा।कालेज में यश और रिचा की फिर एक नोंक -झोंक हुआ तो इस पर यश ने कहा देखो रिचा पापा बिल्कुल ठीक कहते हैं कि आजकल के बच्चे में कभी प्यार तो कभी झगड़ा।। रिचा ने कहा देखो ये! तुम हर बार पापा को बीच में क्यों ले आतें हो? यश ने कहा देखो रिचा बात को पलटो मत तुम वहां उस पार्टी में नहीं जाओगी बस! जहां मैं नहीं वहां तुम कैसे जा सकती हो?? रिचा ने कहा ये! बहुत ग़लत बात है आजकल के जमाने में तुम मेरे अभी