एक इश्क ऐसा भी - 1

  • 9.3k
  • 3.6k

सुबह सुबह का समय है ,Mr. दीक्षित सिंह न्यूज पेपर पढ रहे है और साथ में चाय की चुस्की ले रहे है । तभी वो अपनी वाइफ तनु को आवाज लगाते है और कहते हैं - ये हमारी राजकुमारी अभी तक उठी क्यों नहीं? तनु किचन से बाहर आती है और कहती है - आपकी राजकुमारी कल रात से पढ़ रही थी तो अभी सो रही है। अच्छा जी कोई बात नहीं हम अपनी बेटी को आज खुद उठाएंगे। ये कह कर दीक्षित सिंह सीढियां चढ़ते हुए ऊपर चले जाते हैं।तनु भी हंसती हुई किचन में काम करने लगती है