किस एंड सेफ लाइफ - 3

  • 4.7k
  • 1
  • 2.8k

(रात की रानी और किस ) चॉपर रायजादा मैंशन के टेरेस पर आ कर लैंड होता है। अर्जुन और राजू दोनों ही अपने अपने रूम में फ्रैश होने चले गए । थोड़ी देर बाद जब अर्जुन फ्रैश होकर हॉल में आया तो उसकी मां माया सिंह रायजादा चेहरे पर तनाव के भाव लिए इधर से उधर टहल रही थी । अर्जुन सीढ़ियों से नीचे आते हुए अपनी मां को ही देख रहा था । माया की नजरों ने जैसे ही अर्जुन को देखा उनकी पलके भीग गई । माया ने अर्जुन को गले लगाते हुए कहा " भला मां को