मुझसे शादी कर लो - 11

  • 2.7k
  • 1.1k

वे चारो माया को श्वेता समझकर उठा ले गये थे।राघव ने उनकी गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया था"वह कौन थी और उसे गुंडे क्यो उठा ले गए"वह माया है,"राघव ने स्वेता को माया के बारे में सब कुछ बता दिया था"मतलब तुम उससे परिचित हो"हाँ"तो वह बार बार क्यो आती थीराघव ने उसे बता दिया था वह क्यो आती है"लेकिन गुंडे उसे क्यो ले गए"वे लोग उसका अपहरण करने के लिए नही आये थे"तो"वह तुम्हारा अपहरण करने के लिये आये थे"फिर उसे क्यो ले गए"इत्तफाक।तुम दोनों ने एक से ही कपड़े पहने थे।और वे लोग तुम्हे नही पहचानते थे"तो